परवेज अख्तर/सिवान:- सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्मदिन पर गुरु पूजा दिवस पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में संत निरंकारी मिशन के 250 सेवक सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की सफाई की गई। इस अवसर पर संत निरंकारी मंगल सिवान एवं गोपालगंज के सजन संयोजक रमेश सिंह ने बताया कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराजका संदेश है कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है। इस कथन से प्रेरित होकर सभी सेवादल के भाई-बहनों ने सुबह से दोपहर तक निष्काम सेवा से सफाई की।इस अवसर पर नीरज सिंह, मनोज, रमेश सिंह, राजेश, विक्रमा, मोहन, राधा, छोटेलाल, फुल कुमारी, सीता, चित्रा, पूजा आदि ने भाग लिया।वहीं महाराजगंज ब्रांच सेवादारों के भाई-बहनों द्वारा पीएचसी की साफ-सफाईकी गई। इस अवसर पर मुखी डॉ. रामादर्श सिंह, रवि किशोर, बहन रेशमी लता, शिवसागर, ध्रुव, बालदेव, राहुल, मनबोध, बहन रानी, निमलावती, रिश्ता, गीता, मीरा, गुड़िया, पूनम, निक्की, शिला, काजल आदि शामिल थी। इसके अलावा अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया। बसंतपुर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बबलू, आशिष, मंजू, भरत, सुबोध, सुजीत ,आशा, प्रमोद, के साथ सभी सेवादल के भाई व बहन मौजूद थे।
गुरु पूजा पर पीएचसी की हुई सफाई
विज्ञापन