पटना: नीतीश कुमार ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कारण बिहार में सर्वदलीय बैठक नहीं हो पा रही है. बीजेपी ने अभी तक सर्वदलीय बैठक पर रजामंदी ही नहीं दी है इसलिए बैठक नहीं हो पा रही है।
दरअसल नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना की मांग को नकार दिये जाने के बाद एलान किया था कि बिहार में अपने स्तर पर जाति के आधार पर लोगों की गिनती की जायेगी. इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर फैसला लिया जायेगा. तीन महीने पहले ही नीतीश कुमार सर्वदलीय बैठक बुलाने का एलान कर चुके हैं लेकिन अब तक बैठक नहीं हुई।
आज मीडिया ने नीतीश कुमार से पूछा कि जातिगत जनगणना पर सर्वदलीय बैठक का क्या हुआ। नीतीश कुमार बोले-अभी तक सर्वदलीय बैठक को लेकर जो सभी पार्टियों को कहा गया है उसमें बीजेपी की राय नहीं आयी है. बीजेपी की राय आने के बाद सभी दलों की बैठक बुलायी जायेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि सभी पार्टियों को कहा गया था और बीजेपी को छोड़ कर बाकी सभी दलों की सहमति आ गयी है. बीजेपी ने कहा है कि वह आपस में बात कर रहे हैं. आपस में बात करके बतायेंगे. उनकी सहमति आने पर बैठक बुलायेंगे।