RCP के ट्विटर अकाउंट से सीएम नीतीश और जेडीयू गायब, बैनर पर लगे प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को लेकर चर्चा शुरू

0

पटना: केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह के राज्यसभा जाने की चर्चाओं के बीच मंगलवार को एक और नया मामला सामने आ गया. दरअसल, आरसीपी सिंह किस पार्टी के सांसद हैं, यह जानकारी अब आपको उनके ट्वीटर हैंडल से नहीं मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ने अपने बायो में खुद को मंत्री, राज्यसभा सांसद, आईएएस, आईआरएस के अलावा जेएनयू का पूर्व छात्र बताया है. इसके अलावे उनके ट्वीटर हैंडल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी गायब हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि आरसीपी सिंह मंगलवार को अचानक पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे जेडीयू की तरफ से राज्यसभा का टिकट मिलने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने हाथ जोड़ लिया. हालांकि इसपर अभी भी संशय बना हुआ है कि रामचंद्र प्रसाद सिंह को जेडीयू टिकट देगा या नहीं. इस बीच उनका ट्विटर हैंडल भी चर्चा में आ गया है, जिसके बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तस्वीर तो है, पर नीतीश कुमार और जेडीयू गायब है.

बीजेपी ने 12 नामों की लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजा

बता दें कि बिहार के पांच राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. इसके लिए नामांकन की तिथि 24 मई (मंगलवार) से शुरू हो गई है. हालांकि, किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. जेडीयू और आरजेडी इसे लेकर बैठक कर रहे हैं, पर कोई नाम सामने नहीं आया है. इस संबंध में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय आने पर फैसला ले लिया जाएगा. वहीं, तेजस्वी ने भी साफ कहा है कि लालू यादव ही इसपर अंतिम फैसला लेंगे. इधर, रविवार को बीजेपी ने 12 नामों की लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी है.