सीएम नीतीश की प्रशांत किशोर से मुलाकात ने बढ़ाया सियासी तापमान….अटकलों का बाजार गर्म

0

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लम्बे अरसे के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. दिल्ली दौरे पर गए सीएम नीतीश से प्रशांत किशोर ने मुलाकात की।मुलाकात के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनके प्रशांत किशोर से पुराने संबंध रहे हैं. दोनों के बीच ऐसे मुलाकात होते रही है. हालांकि प्रशांत के साथ उनकी मुलाकात में दोनों के बीच किन मुद्दों पर बात हुई और क्या भविष्य में प्रशांत किशोर को जदयू में शामिल किया जाएगा इस पर नीतीश ने कुछ नहीं कहा है। वैसे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि, प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोविड हो गया था। उसके बाद वे पहली बार दिल्ली आए हैं। लिहाजा उनसे मुलाकात करने गए थे। जब उनको कोविड हुआ था उस समय भी हमने फोन पर बात की थी। इसके अलावे और कोई बात सीएम नीतीश कुमार से नहीं हुई है।

बता दें, जदयू में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश ने प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया था। लेकिन कुछ समय बाद ही जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं से प्रशांत किशोर की तल्खी हो गई। रिश्तों में आई तल्खी के बाद प्रशांत किशोर ने जदयू छोड़ दिया था.चुनावी रणनीतिकार के अपने पेशेवर रूप में प्रशांत किशोर अलग अलग पार्टियों के लिए काम करने लगे. हाल के दिनों तक वे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़े रहे। बताया जाता है कि प्रशांत किशोर की ममता बनर्जी से भी रिश्ते खराब हो गए। वैसे प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए भी रणनीति बनाने का काम किया है।