तरवारा के सोनवर्षा में सीएम करेंगे मदरसा का निरीक्षण, तैयारी में जुटा प्रशासन

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिवान में संभावित समाज सुधार यात्रा के दौरान उनके द्वारा जीबी नगर थानाक्षेत्र के सोनवर्षा गांव स्थित मदरसा का भी निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा निर्माणाधीन अस्पताल का उद्घाटन करने की भी संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर रविवार को डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव, महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार, सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी सोनवर्षा गांव पहुंचकर निर्माणाधीन अस्पताल एवं इर्द-गिर्द के इलाकों का निरीक्षण किया। बता दें कि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री एक ओर जहां जनसभाएं करेंगे, वहीं अधिकारियों के साथ मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह समेत अन्य विभागों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यात्रा की जानकारी सभी मंत्रियों और विभाग के अधिकारियों के साथ जिलों के अधिकारियों को दे दी गई है। जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में सोनवर्षा गांव में निर्माणाधीन हास्पिटल के इर्द गिर्द के इलाकों की जांच पड़ताल की गई। इसकी रिपोर्ट वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को सौंपी जाएगी।उधर मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का स्वागत जदयू के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी नजमुल होदा कहा की मुख्यमंत्री का यह दौरा सिवान वासियों के लिए काफी सुखद है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार के अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों का विकास तेजी से हो रहा है।सभी धर्मों को एक सूत्र में बांधकर चलने वाले बिहार का यह पहला मुख्यमंत्री हैं। जदयू के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी नजमुल होदा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जितनी योजनाएं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए चलाई गई।वह सभी योजनाएं पूर्ण रूप से धरातल पर दिख रही है।इसके अलावा सिवान में संभावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर अब्दुल करीम रिजवी,रहमतुल्लाह अंसारी, मुर्तुजा अली कैसर,अमीरुल्लाह सैफी, निकेश चंद्र तिवारी आदि ने भी स्वागत किया है।