चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
परवेज अख्तर/सिवान: सिवान में चक्का जाम तथा दिल्ली मार्च के आह्वाहन के बाद सीवान जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। सीवान डीएम अमित कुमार पांडे,एसपी शैलेश कुमार सिन्हा बीडीओ,सीओ,एसएचओ, सभी डीएसपी,रेलवे डीएसपी के अलावे महाराजगंज एसडीपीओ तथा एसडीएम और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीओं के साथ बैठक कर आज सोमवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा बुलाई गई भारत बंद चक्का जाम और दिल्ली मार्च को संज्ञान में लेते हुए उपद्रव करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है। सीवान डीएम ने पूरे जिले में कोचिंग संस्था को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
सोमवार सर मुख्यालय में प्रोटेस्ट निकालने और दिल्ली मार्च का आह्वान की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीवान जिला प्रशासन सुबह 5:00 बजे से ही भ्रमणशील है। शहर के कोचिंग संस्थाओं के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। चौक चौराहों पर पुलिस बल उपद्रवियों के खिलाफ नकेल कसने को तैयार है। इस दौरान एसडीएम रामबाबू बैठा,एसडीपीओ जितेंद्र पांडे समेत नगर थाने के पुलिस शहर में फ्लैग मार्च करके एक-एक उपद्रवियों को चिन्हित करने की कोशिश में लगी है। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी कोचिंग संस्थाओं पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को पैनी नजर रखने की बात कही है। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बैठक में कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और अधिकारी उस स्थलों को खंगाले जहां पर विधि व्यवस्था को उलंघन करने की संभावना हो।
छात्रों को प्रोटेस्ट के लिए भड़काने वालों को किया जा रहा है चिन्हित
सीवान जिला प्रशासन की मानें तो प्रोटेस्ट के नाम पर सिवान जिले में अशांति फैलाने वाले वैसे सभी तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके द्वारा छात्रों को भड़काने या दिग्भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। सीवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे की माने तो अग्नीपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।