परवेज अख्तर/सिवान : राज्य सरकार के निर्देश पर गांवों में मरीजों का इलाज करने वाले ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने के बाद सोमवार से तीन दिवसीय प्रायोगिक परीक्षा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में परीक्षा नियंत्रक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार के देखरेख में शुरू हुआ। डॉ. कुमार ने बताया कि परीक्षा में छह महिलाओं सहित कुल 93 लोगों ने भाग लिया। सोमवार को बुनियादी जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा हुई। दूसरे दिन शिशु जननी विज्ञान एवं तीसरे दिन आपात सेवा के लिए बचाव एवं उपचार की परीक्षा की जाएगी। इससे पहले 22 से 24 जनवरी तक सिवान स्थित सेंट्रल स्कूल में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा नियंत्रक के साथ स्वास्थ्य परीक्षक दरबार हरिजन, प्रधान सहायक विजय शंकर सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाब रब्बानी भी शामिल थे। परीक्षार्थियों में ताहिर हुसैन, धर्मेंद्र कुमार प्रसाद, जयलाल साहनी, संदीप कुमार, शंभू प्रसाद, मनमोहन यादव, न्याज अहमद, नौशाद आलम, संतोष कुमार, नीरज कुमार सिंह, मनोज कुमार आदि शामिल थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रायोगिक परीक्षा शुरू
विज्ञापन