मैरवा में सामुदायिक प्रतिनिधियों ई-कंटेंट प्रशिक्षण समाप्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड में स्मार्ट कक्षा संचालित करने वाले विभिन्न विद्यालयों में सामुदायिक प्रतिनिधियों का दो दिवसीय गैर आवासीय इ-कंटेंट प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य अध्यक्ष, सचिव, प्रधानाध्यापक वरीय शिक्षकों ने हिस्सा लिया। स्मार्ट टीवी पर दो दिवसीय सामुदायिक प्रतिनिधियों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में ई कंटेंट के 3 एपिसोड 2 दिनों में दिखाए गए। पहले एपिसोड की शुरुआत अभियान गीत ”ले मशाले चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के” से शुरू हुआ। इस दौरान बिहार कला संस्कृति का दर्शन कराया गया। विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा समिति के योगदान की चर्चा हुई। साथ ही विद्यालय की व्यवस्था सुदृढ़ करने में शिक्षा समिति के योगदान से रूबरू कराया गया। आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय संकुल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथवली मेंं आयोजित प्रशिक्षण संकुल समन्वयक घनश्याम तिवारी और प्रधानाध्यापक सेराज अहमद की देखरेख में प्रशिक्षण हुआ। इसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथवली, प्राथमिक विद्यालय हरनाथपुर, प्राथमिक विद्यालय चुपचुपवा, प्राथमिक विद्यालय नवादा, प्राथमिक विद्यालय परसिया बारी एवं न्यू प्राथमिक विद्यालय बभनौली के शिक्षा समिति सदस्य शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali