परवेज अख्तर, सिवान :- सांसद ओम प्रकाश यादव ने इराक के मोसुल शहर में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और एक-एक लोगों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लिखे पत्र में इस विषय पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात की है। सांसद ओम प्रकाश यादव ने विदेश मंत्री को भेज पत्र में कहा है कि इराक के मोसुल में भारतीय नागरिकों की घटना से मन व्यथित हो गया है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश इन परिवारों के साथ है। 31 जुलाई 2014 को भी सिवान के लोगों की रिहाई एवं वापसी के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में कहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र सिवान से छह लोग शामिल हैं। सभी लोग रोजी रोटी की तलाश में इराक गए हुए थे। उस परिवार को आधार ही खत्म हो गया। आश्रित परिजनों के सामने सबसे बड़ा संकट है कि उनकी जिंदगी का भरण पोषण कौन करेगा। सांसद ने मंत्री से कहा है कि मैं संवेदना जाहिर करते हुए सिवान की पूरी जनता की ओर से आग्रह एवं प्रार्थना करता हूं कि तत्काल सभी छहं परिवारों में एक एक सरकारी नौकरी और आश्रितों को कम से कम 20 लाख रुपये की राशि सहयोग के तौर पर प्रदान की जाए।
इराक में मारे गए लोगों को मिले मुआवजा
विज्ञापन