परवेज अख्तर/सिवान: महादलित प्रकोष्ठ जदयू के जिलाध्यक्ष संतोष बांसफोर ने जिले के सिसवन थाना प्रभारी के खिलाफ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव, डीजीपी, डीआईजी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र लिखा है.
विज्ञापन
पीड़ित का आरोप है कि जिला समाहरणालय के पास ही सिसवन थाना प्रभारी कुमार वैभव को प्रणाम करने पर वह भड़क गए और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बदसलूकी किये. पीड़ित ने अपने पत्र में पदाधिकारियों से इस मामले की जांच करके न्याय दिलाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

















