सिवान के नौतन में सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर सीओ से की शिकायत

0
bhumi ghotala

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के मुरारपट्टी में सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि मुरारपट्टी गांव के उत्तर टोले में तालाबनुमा एक सार्वजनिक बड़ा सा गड्ढा है, जिसे कुछ ग्रामीणों द्वारा मिट्टी भरकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। एक साल पूर्व में भी उसे अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था जिसके बाद प्रशासन ने सूचना पाकर रोक लगा दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसे एक बार फिर से ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीक़े से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जब अन्य लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया तो कब्जा करने वाले लोग मार-पीट करने पर उतारू हो गए । इसको लेकर अन्य ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है । इस संबंध में अंचलाधिकारी रवीन्द्र मिश्र ने बताया कि पुलिस प्रशासन को भेजकर अवैध कब्जा करनेवालों को फटकार लगाते हुए रोक लगा दिया गया है।