परवेज़ अख्तर/सिवान:
निष्पक्ष मतदान कराने एवं आदर्श आचार संहिता का सही तरीके से अनुपालन कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप मतदाताओं को प्रदान किया है। एप में की गई शिकायत को और भी पारदर्शी बनाने के लिए विभाग इसमें रंगों का चिह्न बना कर की गई सुनवाई पर हो रही कार्रवाई के विषय में शिकायतकर्ता को जानकारी उपलब्ध कराएगा। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि एप में शिकायत करने के साथ हरा रंग दिखाई देगा। शिकायत पर कार्रवाई शुरू होते ही यह रंग नारंगी हो जाएगा। यही नहीं शिकायत के विफल रहने पर यह रंग लाल हो जाएगा।
बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी इस एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, इसके बाद एप्लीकेशन पर खुद को रजिस्टर करना होता है। कोई भी शिकायतकर्ता फोटो तथा वीडियो इस एप के माध्यम से अपलोड कर तथा घटना के प्रकार के वर्णन के लिए दिए गए ऑप्शंस में से कोई एक चुनकर उसे सबमिट करते हुए करते हुए निर्वाचन आयोग से सीधे कार्रवाई का अनुरोध कर सकता है। शिकायत मिलने के 70 मिनट के भीतर ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए मामले का निपटारा कर दिया जाएगा।
विधानसभावार नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जिला नियंत्रण कक्ष में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए विधानसभा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विधानसभावार दूरभाष संख्या जारी किया है। जिलाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष 06154-242000, सिवान विधानसभा के लिए 06154-242001, जीरादेई विधानसभा के लिए 06154-242003, दरौली विधानसभा के लिए 06154-242004, रघुनाथपुर विधानसभा के लिए 06154-242007, दारौंदा विधानसभा के लिए 06154-242008, बड़हरिया विधानसभा के लिए 06154-242131, गोरेयाकोठी विधानसभा के लिए 06154-242132 तथा महाराजगंज विधानसभा के लिए 06154-242133 नंबर जारी किया है।