परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम से लगातार हो रही बारिश से प्रखंड मुख्यालय समेत सभी गांवों की स्थिति नारकीय बन गयी है. प्रखंड मुख्यालय में सब्जी बाजार मीठा बाजार, मुख्य सड़क, स्टेशन रोड, पचरुखी गांव को जाने वाली सड़कें कीचड़मय हो चुकी है. वहीं मुख्यालय को छोड़ बरियारपुर, गोपालपुर, मखनुपुर जसौली चांदपुर बरियारपुर इत्यादि गांवों में भी अब निकलना दूभर होता जा रहा है.
जलजमाव होने से प्रखंड क्षेत्र में महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. वही इस धरती के पालनहार किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है. वो अभी से ये सोच कर कुंठाग्रस्त हो रहे है कि धान की फसल का तो जो होना था वो हो ही रहा है. अगर यही हाल रहा मौसम का तो रबी की बुआई भी नहीं हो पाएगी.
समय से पहले बारिश शुरू हो जाने से धान की बुआई ही नहीं हुई और जो हुई थी वो लगातार वारिश होने की वजह से डूब गई है. अब धान की फसल की उम्मीद खत्म हो गई. साथ ही चिंता ये शुरू हो गई कि अगर बरसात का यही हाल रहा तो गेंहू की बुआई कैसे होगी. खेतों में तो पानी भर गया है. पिछली बार भी दोनों फसले बर्बाद हो गई थी. अगर इस साल भी यहीं हाल रहा तो जीवन यापन कैसे होगा.