परवेज अख्तर/सिवान : 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर विद्यालय के छात्रों द्वारा बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाता जागरूकता को ले राजकीय मध्य विद्यालय रुकुंदीपुुर के छात्रों नेे मतदाताओं की जागरूकता के लिए “वोट दो’ नामक शब्दोंं का आकर बनाया जो काफी आकर्षक लग रहा था। आसपास के ग्रामीणों ने छात्रों एवं शिक्षकों को इसके लिए प्रशंसा की। इस कार्य मेेंं प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, रंजन सिंह, अशोक कुमार, प्रमोद सिंह, अमित रंजन, मीरा कुमारी, संगीता कुमारी, शत्रुघ्न तिवारी आदि के नेतृत्व मेें सबसे पहले मतदान के लिए संकल्प लिया गया। इसके बाद प्रभातफेेरी निकाली गई। इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, मध्य विद्यालय रमसापुर, मध्य विद्यालय पूर्वी हड़सर, मध्य विद्यालय कोल्हुआ आदि के छात्रों द्वारा विद्यालयों में प्रभातफेरी, शपथ, साइकिल रैली, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित की गई। बीईओ अजय कुमार ने बताया कि विद्यालयों में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई।
मतदाता जागरूकता को ले विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
विज्ञापन