परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में बुधवार की दोपहर राम मंदिर निर्माण को लेकर निकले जुलूस में दो समुदायों में आपसी टकराव हो गया. जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक धर्म के लोग विजय जुलूस निकालकर अपने खुशी का इजहार कर रहे थे. जबकि दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि वह एक धार्मिक स्थल पर पहुंचकर कई राउंड हवाई फायर किया.
जिससे पूरे गांव में भगदड़ मच गई. ग्रामीणों का आरोप था कि उनके धार्मिक स्थलों के बीच से जुलूस निकाला गया. जिसमें अराजक तत्वों द्वारा हवाई फायरिंग व धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से टकराव की गई. ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग के बाद एक घुट के 18 लोगों को गांव में दबोच लिया और जुलूस में निकली उनकी 22 बाईक को भी गांव में ही घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को फोन पर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं गांव से बाइक बरामद कर उनकी शिनाख्त कर रही है. पुलिस का कहना है कि गांव में एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.