गोपालगंज: बरौली और गोपालगंज अवर प्रमंडल क्षेत्र में बिजली कंपनी द्वारा चलाये गए अभियान में बरौली के बरौली टाउन , सरफरा , मोगल बिरईचा , देवापुर में 22, एवं बरौली गामीण के मोहम्द्पुर , निर्मल बेला , पिपरा , मोहम्मद नीलामी , लरौली तथा सदौवा में 29 , सिधवलिया के मुहम्मदपुर गाव , बूचेया , काशी टेंगराही एवं डुमरिया में 27 , बैकुंठपुर के कृतपुरा एवं दिघवा में 22 , गोपालगंज शहरी क्षेत्र के राजेंद्र नगर मे 09 , मालवीय नगर मे 07, गोपालगंज ग्रामीण क्षेत्र के खवाजेपुर , आमवा नकछेद , सेमराही मे कुल 70, मांझा क्षेत्र के भइसही तथा डोमहथा 23 , शेखपरसा के धर्मपरसा , बथुआ में 15 , थावे के विदेशी टोला , रामचन्द्रपुर मे 15 लाइन काटा गया है। कंपनी द्वारा लगातार नोटिस वितरण, डोर-टू-डोर मीटर जाँच, बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटने, सर्टिफिकेट केस करने का कार्रवाई हो रही है ।
शत प्रतिशत बिलिंग और सभी उपभोक्ताओं से विपत्र की राशि जमा कराने हेतु सभी अभियंताओ, फ्रेंचाइजी और मीटर रीडरों को निर्देशित किया गया है। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाई गई है जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष और इस वर्ष अभी तक एक बार भी भुगतान नही किया है और उनसे वसूली हेतु कठोर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लगभग 51000 उपभोक्ता है जिन्होंने अप्रैल 2021 से एक बार भी भुगतान नहीं किया है। वही 2 हजार से ऊपर, 5हज़ार से ऊपर, 10 हजार से ऊपर और 50 हजार से ऊपर के बकायेदारों को भी कैटेगरी वाइज चिन्हित किया गया है औऱ उन्हें भुगतान हेतु सूचित किया जा रहा है तथा कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारी है। गोपालगंज विद्युत प्रमंडल के 51000 उपभोक्ताओं ने अप्रैल 2021 से एक बार भी नहीं किया है भुगतान। ऐसे उपभोक्ताओं के घर घर जाकर फ्रेंचाइजी और बिजली कर्मी बिल भुगतान करने हेतु आवश्यक कारवाई कर रहें है।जिनके द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनका लाइन काटा जा रहा है।