अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में प्रशासनिक पवन, प्रिंसिपल कक्ष एवं छात्रावास भवन बनने की काया बात शुरू
परवेज अख्तर, सिवान : शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय चौक स्थित डायट की भूमि पर अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय भवन बनने की कायावाद मंगलवार से शुरू हो गई। बता दें कि 11करोड़ 66 लाख 5 हजार 797 रुपए की लागत से बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के तरफ से इस भवन को बनने की मंजूरी दी गई है जिसकी कार्य शुरू कर दिया गया है। जीएम कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा इस कार्य कोशुरू कर दिया है। यह कंपनी जिले के असावं की है। मंगलवार को मालवीय चौक स्थित डायट की भूमि पर कार्य शुरु हो गया। बता दें कि इस भवन में प्रशासनिक भवन, प्रिंसिपल कक्ष एवं 100 बेड पुरुष तथा 100 बेड महिलाओं का छात्रावास शामिल है इसकी जानकारी कनीय अभियंता अश्वनी कुमार रमणरेती बता दें दी। इन्होंने बताया कि इस कार्य को 18 माह में पूरा करने का निर्देश है। बता दे कि भवन का कार्य कई तरफ किया जा रहा है। मालवीय चौक के पूरब 100 बेड का पुरुष छात्रावास, डीआरसीसी के पीछे 100 बेड का महिला छात्रावास एवं पुराने पीटीइसी भवन को तोड़कर उसमें प्रशासनिक भवन एवं प्राचार्य कक्ष बनाया जा रहा है। मंगलवार को भूमि पर खुदाई का कार्य चालू हो गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]