परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल निवासी सह मुखिया अनुप मिश्र के विरुद्ध स्थानीय थाने में लॉक डाउन का अनुपालन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बतादें कि मुखिया श्री मिश्र प्रशासनिक आदेश के बावजूद भी अपने नवनिर्मित मकान में दर्जनों लेबर व मजदूर लेकर निर्माण करा रहे थे कि इसी बीच किसी ने सूचना स्थानीय प्रशासन को दी।की मुखिया द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अपने नवनिर्मित मकान का निर्माण करवा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को सही पाया तथा उनके विरुद्ध स्थानीय थाने में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई।पंचायत के एक व्यक्ति ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि जहां पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर त्राहिमाम है वहीं इस पंचायत के मुखिया पर इसका कोई असर नहीं है। मुखिया को गोपनीय रूप से ग्रामीणों द्वारा बार-बार मना किया जाता था कि लॉक डाउन का अनुपालन करें।लेकिन मुखिया दर्जनों की संख्या में मजदूरो को लेकर अपने दबंगई के कारण काम कराते रहे। दर्ज प्राथमिकी की जानकारी एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने दी। श्री सिंह ने बताया कि मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिकी की एक कॉपी सभी जिले के वरीय पदाधिकारी को भेज दी गई है।
लॉक डाउन में मजदूरों को लेकर अपने घर का निर्माण कराना मुखिया के लिए पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन