परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के रजनपुरा स्थित पीएसएस पर पहुंच गुरुवार को रजनपुरा के दर्जनो लोग धरना पर बैठ गए। विभाग के प्रति हो हल्ला करते हुए बिजली की समस्या को ले अलग रजनपुरा फीडर की मांग करने लगे। उनका कहना है कि रजनपुरा में ही पावर सब स्टेशन है। इस पावर स्टेशन के लिए हम लोगों ने जमीन उपलब्ध करवाई है। बावजूद गाँव को ही बिजली सप्लाई कम मिल रही है। इस संदर्भ में 28 जुलाई को इंजीनियर से बात भी की जा चुकी थी। जिनके द्वारा आश्वासन भी मिला था। उनका कहना है कि रजनपुरा गाँव को अलग फीडर से सप्लाई की जाए। ताकि अन्य फीडरों में फाल्ट होने से गाँव की सप्लाई बाधित न हो सके। यह अनिश्चित कालीन धरना सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम से की जा रही है।
वहीं उनका लोगों का कहना है कि जबतक बड़े पदाधिकारी अलग फीडर की व्यवस्था नही करते हैं तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस सन्दर्भ में जेई सन्तोष कुमार ने बताया कि अभी चार फीडर चल रहा है। धरना प्रदर्शन की जानकारी हुई है। बड़े पदाधिकारियों से बात की जा रही है। हालांकि अलग फीडर बनाने में अभी समस्या उत्पन्न होगी। इस अवसर पर शारदारमन द्विवेदी, मिरैन खान, रमेश कुमार सिंह, मोबिन खान, सोबराती खान, नबीन खान, मोतिबुल खान, सकुर अहमद, शिव नारायण सिंह, बलिन्द्र यादव, पीएन सिंह, गयासुद्दीन खान, वीपीन श्रीवास्तव, सकुर अहमद, शिव नारायण सिंह, महादेव यादव, राजनारायण भगत,बिगू यादव, सिठु यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।