एआईएसएफ के छात्रों और शिक्षकों का अभियान लगातार जारी, छात्र और शिक्षक सिवान सदर प्रखंड के मकरियार पहुंचे

0
ration batna

परवेज अख्तर/सिवान:- ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) और अराजपत्रित शिक्षक संघ का संयुक्त अभियान कोरोना से जंग लगातार जारी है। छात्रों और शिक्षकों की टीम आज सिवान सदर प्रखंड के मकरियार पहुंची। लॉक डाउन में अपना काम-काज बंद कर घर बैठने को विवश मजदूरों एवं वास्तविक जरूरतमंदों को मास्क और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। खाद्य सामग्री में चावल, दाल, सब्जी एवं सरसो का तेल था। इस दौरान पैकेट लेने के बाद मौजूद लोगों के चेहरे पर सुकून दिख रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ASIF

मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि लॉक डाउन में फंसे वास्तविक जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री एवं जरूरत का सामान पहुंचाने की हम हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। जनसहयोग की बदौलत यह कारवां चल रहा है। सुदूर गाँव, खेत-खलिहान हर जगह छात्र और शिक्षक अपने सीमित संसाधनों की बदौलत पहुंच पा रहे हैं। अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सह सचिव इरफान अली ने कहा कि कोरोना जैसी आपदा में जानकारी का अभाव से भी समस्या पैदा हो रही है। टोने टोटके, अंधविश्वास की कोई जगह नहीं है। इंसानियत का मशाल जलाए छात्रों और शिक्षकों की टीम सिवान जिले के हर कॉर्नर तक पहुंचेगी। आज के अभियान के दौरान एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, शिक्षक नेता अशोक कुमार साह, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, रजनीश सिंह एवं मुकेश रजक शामिल थे।