परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर जिला स्वास्थ्य विभाग के सभी संविदाकर्मी रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। संघ सचिव अमित कुमार ने बताया कि संघ के आह्वान पर जिला इकाई के सभी संविदा कर्मी सरकार के खिलाफ अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में 20 जुलाई से हड़ताल पर गए थे। इस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वार्ता के क्रम में एक माह का समय लेते हुए सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया, इसके बाद संघ ने कोरोना को देखते हुए एक माह के लिए समय देते हुए हड़ताल स्थगित कर दी थी।
परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी बिहार सरकार एवं उनके मंत्री अपने वादे से मुकर गए। इसलिए संघ अपनी मांगों के समर्थन में पुन: रविवार से हड़ताल कर है। हड़ताल में जिला स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो संविदा पर कार्यरत हैं, शामिल हैं। मौके पर संरक्षक ठाकुर विश्वमोहन, रणधीर कुमार, एसरारुल हक, इमामुल होदा, विनोद कुमार सिंह, महताब अनवर आदि मौजूद थे।