बिहार के आरा में होली पर रंग खेलने को लेकर विवाद, महिला मुखिया को मारी गोली, हालत गंभीर

0

आराः कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव में शनिवार की दोपहर होली के दौरान रंग खेलने के विवाद में मुखिया के घर पर फायरिंग हो गई. गोली लगने से महिला मुखिया अमरावती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. आनन-फानन में उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजन पीएमसीएच ना ले जाकर आरा में ही एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जख्मी महिला कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव निवासी महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की 45 वर्षीया पत्नी सह पश्चिमी गुंडी पंचायत की वर्तमान मुखिया अमरावती देवी है. पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. आज दोपहर जब बच्चे रंग खेल रहे थे तब ही पूर्व मुखिया पति और गांव के ही दो व्यक्ति उनके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे. आवाज सुनकर जब उनकी पत्नी दरवाजे पर आई तभी हमला कर दिया गया. फायरिंग की घटना में पेट और हाथ में गोली लगी है.