परवेज अख्तर/सिवान:- बीआरसी में शुक्रवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए धरना दिया. धरना के माध्यम से रसोईया संघ ने सरकार से सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, हर महीने 21 हजार मानदेय देने, रसोइयों को 10 नहीं 12 महीने का मानदेय देने, समय से मानदेय भुगतान करने, रसोईयों की नियुक्ति कैंप लगाकर पत्र वितरण करने, रसोइयों को सामाजिक पेंशन सरकार देने आदि की मांग की1 धरना में रसोईया संघ के जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, सुगांती देवी, किरण देवी, रामनाथ खरवार, ज्ञांती देवी, जोन्हा देवी, तारकेश्वर साह सहित दर्जनों रसोइया उपस्थित थे.
विज्ञापन

















