सिवान के मतदान केंद्रों का बुनियादी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे समन्वयक

0
Siwan Online banner

परवेज़ अख्तर/सिवान:- बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर सभी सीआरसी को मतदान केंद्र पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर तीन दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह एएमएफ कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने पत्र भेजकर बूथों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का रिपोर्ट देने का दिशानिर्देश जारी की है। इसी को लेकर बीईओ राजकुमारी ने पत्रांक 192 दिनांक 31 अगस्त 2020 के आलोक में प्रखंड के 10 संकुल समवन्यकों को 17 पंचायतों के अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाएं का भौतिक सत्यापन करना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें मुख्य रूप से मतदान केंद्र का नाम, रैंप, पेयजल, बिजली, शौचालय, फर्नीचर आदि बुनियादी सुविधाओं की भौतिक सत्यापन कर तीन दिनों में हार्ड कॉपी में दारौंदा बीआरसी को उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया है। इस संबंध में बीईओ राजकुमारी ने बताया कि दारौंदा के 127 बूथ एवं 65 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पत्र के साथ प्रखंड के 187 बूथ से 313 बूथों की सूची विद्यालय वार दी गई है। तीन दिनों में सभी सीआरसीसी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन की जाएगी। किसी भी मतदान केंद्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी हो तो उसे प्रमुखता से रिपोर्ट में अंकित करेंगे। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतेंगे।