रघुनाथपुर में फूटा कोरोना बम, 8 लोग पॉजिटिव

0
  • पॉजिटिव मरीजों में 3 रघुनाथपुर बाजार के ही लोग
  • 96 ने मंगलवार को कराया था अपना कोरोना जांच

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना के तीसरी लहर का असर रघुनाथपुर में भी देखने का मिल रहा है। लहर की शुरूआत में ही रघुनाथपुर में कोरोना बम फूट पड़ा है। मंगलवार को हुई 96 लोगों की कोरोना जांच में आठ लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव पायी गयी है। इनमें तीन लोग रघुनाथपुर बाजार के ही रहने वाले हैं। जबकि 5 लोग प्रखंड के ही अलग-अलग गांवों से ताल्लुक रखते हैं। कोविड से जुड़े मामलों के नोडल अमित कुमार ने बताया कि 70 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर की जांच के लिए लिया गया है। पिछले तीन दिनों के बाद एक बार में आठ लोगों की जांच रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। 7 जनवरी के बाद लगातार 3 दिनों तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

680 किशोर-किशोरियों को लगी को-वैक्सीन

प्रखंड के टारी, राजपुर, खुजवां व चकरी में 15 से 17 आयु के वर्ग के 680 किशोर-किशारियों को को-वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। टीका लेने के बाद उनके चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट रूप से दिख रहे थे। इधर, 18 से ऊपर के उम्र के 282 लोगों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया। जबकि 3 हेल्थ केयर वर्करों ने बूस्टर डोज लगवाया। बूस्टर डोज लगावाने वालों में 31 लोग 60 के ऊपर उम्र के थे। जबकि 15 फ्रंट लाइन वर्करों ने इस डोज को लिया।