समान वेतन की जंग में शिक्षकों के रडार पर कोरोना फर्स्ट

0
corona

परवेज अख्तर/सिवान -: आंदोलन के 29 वें दिन बड़ी संख्या में हड़ताली शिक्षकों ने जीरादेई प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय जीरादेई में सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। जिला प्रतिनिधि सुधीर कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो को कोरोना वायरस से बचाव का संकल्प लिया। शिक्षक संकुल स्तर पर लोगों को जागरूक करेंगे। मुफ्त में जनमानस को मॉस्क, साबुन व सेनीटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। इसी दौरान शिक्षक अपने संवैधानिक मांगों के समर्थन में जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व बुद्धिजीवियों से अपने पक्ष में समर्थन जुटाएंगे। साथ ही सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों का पोल भी खोलने का काम करेंगे। शर्मा ने कहा कि सामाजिक संकट फर्स्ट है। इस हेतु कोरोना से गरीब, दलित व पिछड़ों को बचाने में जान भी चली जाये, तो भी कोई फर्क नहीं। परंतु जब तक आखिरी सांसें चलती रहेगी, मांगों के समर्थन में सरकार के विरुद्ध आंदोलन जारी रहेगा। संकुल स्तर पर मंगलवार से कोरोना वायरस से बचाव के लिए शिक्षक जागरूकता अभियान चलाएंगे। बता दें कि प्रखंड में 9 संकुल संसाधन केंद्र हैं। जिसके अंतर्गत चयनित स्थानों पर जाकर आम-आवाम को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। जीरादेई संकुल संसाधन केंद्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रमों की रूप रेखा के अनुसार 17 मार्च को जीरादेई, 18 मार्च को हसुंआ, 19 को तितरा, 20 को विष्णुपुरा, 23 को लोहगांजर, 25 को संजलपुर, 26 को नरेन्द्रपुर, 27 को बलईपुर व 28 को सिंगही संकुल में जागरूकता अभियान की तिथि निर्धारित की गयी है। इस पूरे कार्यक्रम के पर्यवेक्षण का भार जिला प्रतिनिधि सुधीर कुमार शर्मा के कंधों पर है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali