पटना: बिहार में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। राज्यभर में स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 13,789 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इस दौरान राजधानी पटना में सर्वाधिक 3024 नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के दावे के मुताबिक इस दौरान मात्र 82 संक्रमितों की मौत हुई है।
राज्य में अभी कोरोना के 1,08,202 सक्रिय मरीज हैं। हालांकि एक दिन पहले यानी शु्क्रवार को रिकार्ड 15 हजार 853 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। जबकि गुरुवार को राज्य में 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। राज्य में 24 घंटे में 95,686 सैंपल की कोरोना जांच की गई। इस दौरान 10,905 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। राज्य में संक्रमण का दर 14.41 फीसदी और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 77.10 फीसदी रहा।
सात ज़िलों में कोरोना के पांच सौ से अधिक संक्रमित मरीज
राज्य के पटना सहित सात ज़िलों में कोरोना के पांच सौ से अधिक संक्रमित मरीज मिले। पटना में सर्वाधिक 3024 नए संक्रमित मिले जबकि औरंगाबाद में 508, बेगूसराय में 611, गया में 969,पश्चिमी चंपारण में 537, मुजफ्फरपुर में 534 और नालन्दा में 637 नए संक्रमित मिले।
27 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले
राज्य के 27 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। अररिया में 236, अरवल में 113, बांका में 194, भागलपुर में 330, बक्सर में 103, दरभंगा में 227, पूर्वी चंपारण में 203, गोपालगंज में 261, जमूई में 311, जहानाबाद में 131, कटिहार में 275,खगड़िया में 339, किशनगंज में 187, मधेपुरा में 210, मधुबनी में 324, मुंगेर में 167, नालंदा में 292, पूर्णिया में 424, रोहतास में 256, सहरसा में 337,समस्तीपुर में 237, सारण में 412, शिवहर में 106, सीतामढ़ी में 108, सीवान में 286, सुपौल में 400 और वैशाली में 150 नए संक्रमित मिले।
अबतक 3,73,261 संक्रमित स्वस्थ हुए
राज्य में अबतक 3,73,261 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज में बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अबतक 4,81,106 संक्रमितों की पहचान की गई है। अबतक 2642 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
कोरोना अपडेट
- नए संक्रमित- 13,789
- 24 घंटे में स्वस्थ्य हुए- 10,905
- 24 घंटे में मृत हुए- 82
- संक्रमण की दर- 14.41 फीसदी
- स्वस्थ होने की दर- 77.10 फीसदी
शनिवार को 62,402 व्यक्तियों को लगा टीका
टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 62,402 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया। इनमें 32,612 व्यक्तियों को टीका का पहला डोज और 29,790 को दूसरा डोज दिया गया। जबकि इनमें 60 साल से अधिक के 9,577 व्यक्तियों को पहला डोज और 16,668 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया। जबकि 45 से 59 साल के 19,364 व्यक्तियों को पहला डोज और 11,493 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया। राज्य में अबतक 72,28,280 व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है।