परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना के बेतहासा बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार के आदेशानुसार सभी प्रखण्डों में कैम्प लगाकर करोना जाँच कराने का शिलशिला शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में गुठनी पीएचसी में प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक कैम्प लगाकर कोरोना जाँच के लिए सोवेब सैम्पल लेकर जांच किया जा रहा है। गुरुवार को 54 व्यक्तियोँ का सोवेब सेम्पल कलेक्ट किया गया। जिसमें प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक तथा गुठनी पूर्वी निवासी युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
जिला प्रसाशन के आदेश पर गुठनी बीडीओ धीरज कुमार के उपस्थित में अस्पताल परिसर में लगाए गए कैम्प में दूसरे प्रदेशों से गाँव आए प्रवासी मजदूरों के अलावे ग्रामीणों में सर्दी जुकाम, खाँसी या लम्बे बुखार से ग्रसित व्यक्तियों का स्वेक्षा से जाँच कराने वाले लोगों का सेम्पल लिया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शब्बीर अख्तर, अस्पताल प्रवन्धक जितेंद्र कुमार, चिकित्सक डा सुभाष के अलावे लैब टेक्नीशियन भी उपस्थित थे।