कोरोना कहर : बलिया एपीएचसी के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी सहित 18 कोरोना पॉजिटिव

0
corona test

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज अनुमडंल के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. धीरे-धीरे महाराजगंज अनुमडंल में कोरोना से संबंधित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल व पीएचसी तथा एपीएचसी जांच केंद्रों पर 124 लोगों का जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया. जिसमें बलिया एपीएचसी के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी सहित 18 लोग रैपिड एंटीजन कीट से जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया है. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर महताब अनवर ने बताया कि महाराजगंज प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र व एपीएचसी पर 92 लोगों का कोरोना जांच की गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमे बलीया एपीएचसी के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी सहित 12 लोगों का पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने ने बताया कि महाराजगंज प्रखंड के माथोपुर,कपीया निजामत के तीन,मोहन बाजार  के एक तथा दारौदा प्रखंड के खम्हौरा गांव का है.इधर बलीया एपीएचसी के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी ने बताया कि लक्ष्य होने के कारण एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन हो गया हूं. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सभी संक्रमितों को आवश्यक दवा देकर होम आइसोलेशन मे रहने की सलाह दी गयी है. वहीं दूसरी और अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि सोमवार को 32 लोगों की कोरोना जांच की गया. जिसमें 6 लोगों का जांच पॉजिटिव रिपोर्ट आया है.