पटना/न्यूज़ डेस्क :
बिहार में लगातार कोरोना का विस्फोट जारी है।भीषण विस्फोट केेे मद्देनजर कोरोना की दूसरी वेब की चेन को तोड़ने के लिए नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हैै। फैसला लेने के बाद उन्होंने कहा है कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए फ्री में मास्क दिया जायेगा। हर एक घर में 6-6 मास्क मुफ्त में दिए जायेंगे। पटना में मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के अधिकारियों के बैठक समाप्ति के बाद बिहार सरकार के पंचायती राज्य विभाग के मंत्री श्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को एक बड़ा एलान किया।मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये 12 करोड़ लोगों को फ्री में मास्क बांटा जायेगा। एक मास्क की कीमत अधिकतम कीमत 15 रुपये होगी। उन्होंने कहा कि 180 करोड़ रुपये का मास्क लोगों के बीच निःशुल्क वितरित किया जायेगा. प्रत्येक परिवार को छह मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे।
कोरोना कहर: बिहार में 180 करोड़ रुपये का मास्क बांटेगी नीतीश सरकार
विज्ञापन