परवेज़ अख्तर/सिवान :- दो दिनों के बाद एक बार फिर से कोरोना पॉजीटिव की संख्या जिले में बढ़ गई है। पिछले दो दिनों में जहां 35 कोरोना पॉजीटिव मिले थे वहीं रविवार को एक दिन में 31 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सीवान में 31 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इधर, जिले के 19 में से 16 प्रखंडों में रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने वाले 16 सौ 72 लोगों में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले के दरौंदा में 177, नौतन में 175, भगवानपुर में 156, दरौली में 150, सिसवन में 132, बसंतपुर में 120, पचरुखी में 112, जीरादेई में 108, रघुनाथपुर में 107, आंदर में 90, हुसैनगंज में 71, हसनपुरा में 62, गोरेयाकोठी में 51, बड़हरिया में 45 व महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में 44 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया, इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
नौतन में सभी 175 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
नौतन प्रखंड के मठिया पंचायत के किलपुर गांव में रविवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया। किलपुर गांव के 175 लोगों ने जांच के लिए अपना रजिस्टेशन कराया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर शाहिद ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से सभी 175 लोगों की जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।