परवेज अख्तर/सिवान :- जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन मे भी इसके रफ्तार में मामूली कमी आई है फिर भी आंकड़ा साढे बारह सौ से पार कर चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में टोटल पॉजिटिव का आंकड़ा 1259 हो गया है जिसमें वर्तमान में 306 एक्टिव केस हैं ।जबकि 995 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और आठ संक्रमित की मौत हुई है रिपोर्ट में बताया गया है कि होम आइसोलेशन में 227 मरीजों को रखा गया है एवं आइसोलेट मरीजों की संख्या 201 है जिन्हें दूरभाष पर उनकी स्थिति पर नियंत्रण रखी जा रही है।
आर एम आर आई ने 10199 सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 9789 का रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है और 410 मरीजों की ब्लड सैंपल की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षा में है ट्रूनेट माध्यम से 3814 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 97 के रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है ।वही एंटीजन रैपिड कीट के माध्यम से 81 सैंपल लिए गए हैं जिसमें सभी का टेस्ट संपन्न हो चुका है जिला प्रशासन लक्षित जांच को शत प्रतिशत पूरा करने में जुड़ा हुआ है। जिला जिले के दो आइसोलेशन सेंटर में है 79 मरीजों का इलाज चल रहा है होम आइसोलेशन मे जिल31 मरीजोमरीजों को रखा गया है जिले मेंं टोटल कंटेनमेंट जोन 330 है जिसमें 314 आज भी एक्टिव है।