कोरोना संक्रमण: निर्बाध बिजली सप्लाई को ले डटे हैं बिजली कामगार

0
bijli ofice

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन लगने से लोग अपने-अपने घरों में रह सकें, इसके लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बिजली कामगार 24 घंटे बिना अवकाश के निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. इस संबंध में महाराजगंज के विद्युत कार्यपालक अभियंता शिवम कुमार ने बताया कि विद्युत कामगार (कोरोना वारियर्स) कोरोना संक्रमण व कड़ी धूप में अपनी जान की परवाह न कर बिजली के पोल पर चढ़कर फॉल्ट दूर करते हैं, ताकि घर में मौजूद लोगों को निर्वाध बिजली की सप्लाई मिल सके.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना संक्रमण के दौरान महाराजगंज डिवीजन में करीब आधा दर्जन से अधिक विद्युतकर्मी व फील्ड के बिजली कामगार कोरोना संक्रमित हुए. बावजूद निर्वाध बिजली सप्लाई कठिनाई नहीं हुई है. हालांकि कामगार स्वस्थ होकर अपने ड्यूटी पर कार्यरत है. कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि अधिकांश बिजली कामगारों ने विभिन्न वैक्सीन केंद्रों पर वैक्सीनेशन करा चुके हैं. किसी कारणवश कुछ कर्मियों का वैक्सीनेशन न हो सका है, उन्हें भी वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की गई है. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पशुराम सिंह ने कहा कि कंटेनमेंट जोन हो या कोविड केयर सेंटर सभी जगहों पर बिजली कामगार बिना संक्रमण के परवाह किए मेंटेनेंस कार्य में जुटे हैं.