कोरोना: बिहार में 18+ के लोगों को टीका आज से, आधार कार्ड के बिना भी टीकाकरण

0

पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत वाली खबर आई है। बिहार में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का कोरोना टीकाकरण रविवार से शुरू होगा। राज्य सरकार को 18 से 44 साल के व्यक्तियों के टीकाकरण को लेकर 3.5 लाख डोज टीका शनिवार को उपलब्ध हो गया। इसके बाद विभाग ने राज्य के सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोविन पोर्टल पर निबंधित युवा अपने घर के नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्वीट कर शनिवार को इसकी जानकारी दी गयी। जानकारी के अनुसार, शनिवार को विशेष विमान से कोरोना का टीका बिहार पहुंच गया। इसे देर रात तक जिलों के लिए भेज दिया गया ताकि रविवार से टीकाकरण शुरू किया जा सके।

18 पार के लोगों का एक मई से ही शुरू होना था टीकाकरण

राज्य में एक मई से 18 से 44 साल के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू होना था। लेकिन टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण यह नहीं शुरू हो सका। इसमें करीब एक सप्ताह की देरी हुई। इसके पूर्व विभाग का कहना था कि केंद्र सरकार टीका का कोटा तय करेगी व टीका मिलेगा तभी टीकाकरण शुरू होगा।

पांच लाख डोज टीका स्टॉक में

राज्य में अभी पांच लाख डोज टीका स्टॉक में है। जिससे करीब एक लाख डोज प्रतिदिन टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।

आधार कार्ड के बिना भी हो सकेगा टीकाकरण

कोरोना टीका के लिए पहचान पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है। टीका लेने वाले को सत्यापित करने वाले पहचानकर्ता के आधार कार्ड पर यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी डीएम को गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक ऐसे लोगों को कोविन एप में पंजीकृत किया जाएगा और उनके टीका के लिए विशेष सत्र आयोजित होंगे। इनकी पहचान की जिम्मेदारी जिला शासन की होगी।

स्कूलों व कॉलेजों में टीके के लिए कैंप लगाएं : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि टीकाकरण केन्द्र पर टीका लेने वाले लोग संक्रमित न हों, इसका ख्याल रखें। सभी का टीकाकरण सुरक्षित माहौल में करायें। कहा, पहले से अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों में जो टीकाकरण किया जा रहा था, अब उसकी जगह सभी लोगों का टीकाकरण की व्यवस्था स्कूलों या कॉलेजों में करें। मुख्यमंत्री ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से टीकाकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की व पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए।

रविवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिये पूरी तैयारी रखे। लॉकडाउन के दौरान टीका लेने के लिये लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें।