पचरुखी में 157 लोगों को दिया गया कोरोना का टीका

0

18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगा टीका

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को 157 लोगों को टीका लगाया गया. जानकारी पचरुखी चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने दी. बताया कि अभी 18 से 44 उम्रवर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो रहा है और उसी बुकिंग के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रतिदिन टीका उपलब्ध करवाया जा रहा है. टीका सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जिनकी बुकिंग उस दिन के लिए होगी. उन्होंने सभी आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं. टीका का कोई साइड इफैक्ट नहीं है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह हमारे इम्यूनिटी को मजबूती देता है और कोरोना के वायरस के प्रभाव को कम करता है. उन्होंने सभी लोगों से यह आग्रह भी किया कि अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले और जरुरत पड़ने पर यदि निकले भी तो मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें. कोरोना से लड़ने और जितने का यही एकमात्र उपाय है. यदि खुद को संदिग्ध परिस्थितियों में पाते है तो कोरोना की जांच अवश्य करवाये. इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि बिलंब करने और छुपाने पर ही यह जानलेवा साबित हो रहा है. अन्यथा इस बीमारी से मुक्त होने की 98% संभावना है.