पचरुखी में 610 लोगों को दिया गया कोरोना का टीका

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में तीन जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाकर सोमवार को 610 लोगों को कोविसील्ड का टीका लगाया गया. उक्त आशय की जानकारी पचरुखी चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सुविधा व स्वास्थ्य केंद्र पर अत्यधिक भीड़ से बचने के लिए प्रखंड क्षेत्र के तीन जगहों का चयन कर कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके लिए प्रखंड के उखई, सहलौर व पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया था. तीनों जगहों पर मिलाकर कुल 600 लोगों को टीका लगाया गया. जिसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष वर्ग के उम्र वाले 71 लोगों को भी पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका दिया गया. उन्होंने बताया कि अभी 18 से 44 उम्रवर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन स्टॉल बुकिंग हो रहा है और उसी बुकिंग के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रतिदिन टीका उपलब्ध करवाया जा रहा है.