नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से पीएम केयर फंड (PM Care Fund) में अपनी स्वेच्छा से डोनेट करने को आह्वान किया था. पीएम मोदी के इस आह्वान के बाद देशभर में लोग अपनी सक्षमता के आधार पर इस फंड में डोनेट कर रहे हैं. अब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने और रेल राज्य मंत्री ने भी इस फंड में अपनी एक महीने की सैलरी देने का ऐलान किया है. पीयूष गोयल ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी.
विज्ञापन
पीयूष गोयल द्वारा दी गई इस जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री के अलावा रेलवे के 13 लाख कर्मचारी और पब्लिक सेक्टर ईकाईयों के कर्मचारी अपनी एक दिन की सैलरी भी पीएम केयर फंड में डोनेट करेंगे. कुल मिलाकर पीएम केयर फंड में यह रकम 151 करोड़ रुपये की होगी.