जयपुर : राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गयी. इस मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है. जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 700 के करीब है.
राजस्थान में कोरोना के 45 केस
संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था. उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मरीज की मौत गुरुवार रात को हुई थी. चिकित्सकों का मानना है कि मरीज की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है. हालांकि शख्स के कोरोना वायरस से भी संक्रमित होने की पुष्टी की गयी है.
राज्य में पहले भी हो चुकी है एक की मौत
इस 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव और अन्य बीमारियों से पीड़ित दो लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान में कोरोना वायरस से एक और की मौत हो चुकी है.
पहले जिस शख्स की मौत हुई थी वह इटली का रहने वाला था जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहीं कुछ दिन पहले उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. लेकिन फिर किडनी और लंग इन्फेक्शन ज्यादा ही बढ़ गया और उसकी मौत हो गयी थी. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 45 पहुंच गयी है. ज्ञात हो कि राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है.
सिवान न्यूज़ ऑनलाइन की अपील
देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि तमाम नागरिक संयम से काम लें. इस महामारी को हराने के लिए जरूरी है कि सभी नागरिक उन निर्देशों का अवश्य पालन करें जो सरकार और प्रशासन के द्वारा दिये जा रहे हैं. इसमें सबसे अहम खुद को सुरक्षित रखना है. सिवान न्यूज़ ऑनलाइन की आपसे अपील है कि आप घर पर रहें. इससे आप तो सुरक्षित रहेंगे ही दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे.