कोरोना का असर : शहर में सन्नाटे के बीच लोगों ने की जरूरी वस्तुओं की खरीदारी

0
logo ne kharidari

परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर देखने को मिला। मंगलवार की सुबह पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वालों के साथ कहीं कहीं सख्ती भी की। जिसका नतीजा रहा कि सुबह से ही लोगों की आवाजाही सड़कों पर सोमवार की तुलना में कम रही। हालांकि मेडिकल, पेट्रोल पंप,
पेयजल सप्लाई, राशन, किराना, दूध सब्जी, एलपीजी गैस, बैंक, एटीएम, डाकघर खुले रहने से वाहनों की आवाजाही सहित लोगों की चहलकदमी भी कमोबेश देखने को मिली। प्रशासन व पुलिस की गाड़ियां लोगों को घरों के अंदर रहने का एलाउंस करती नजर आईं। लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी के बाहर सहित विभिन्न जगहों पर सब्जियों व फलों की खरीदारी के लिए दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ रही। रविवार को जनता कर्फ्यू और सोमवार को लॉक डाउन के पहले दिन घरेलू जरूरत का सामान नहीं खरीद पाए लोगों ने दूसरे दिन सामानों की खरीदारी की। सड़क पर सवारी गाड़ियों को छोड़ प्राइवेट गाड़ियां व बाइक चल रहे थे। लगभग दिन के दस बजे तक एसडीओ संजीव कुमार व एसडीपीअो जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बलों ने बाजार की दुकानों को बंद करवाया। वहीं बाहर के वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने शहर में बैरियर लगा दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali