परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4442 हो गई है। वहीं अब मात्र 33 संक्रमित व्यक्ति बचे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। अबतक कुल 4380 लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में अबतक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर आए दिन बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। इससे संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद कोरोना से बचाव को लेकर लोग गंभीर नहीं हो रहे हैं। शहर की दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। शारीरिक दूरी का शायद ही कोई पालन कर रहा है।
लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर घुमते नजर आ रहे हैं। जैसे लोगों में कोरोना का डर पूरी तरह से समाप्त हो गया है। फेस्टिवल सीजन में कई लोग अपने परिवार के साथ बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं जो उचित नहीं है। कोविड-19 के नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है। शहर के गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, अस्पताल रोड, शांति वटवृक्ष चौक, बड़ी मस्जिद चौक, शहीद सराय कटरा, थाना रोड़ सहित कई जगहों पर लोग बिना शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बाजार में घूम रहे है। जबकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए कई उपाय से संबंधित पोस्टर व हॉर्डिंग लगाए हुए है। इसपर कोरोना से बचाव के तरीकों को उल्लेख किया गया है, लेकिन लोग इसकी अनदेखी कर लापरवाही बरत रहे हैं। हालांकि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, लेकिन लापरवाही बरतनी ठीक नहीं है।