न्यायालय की शुरुआत को ले अधिवक्ता संघ ने बाजार कराया बंद

0
bazar band

परवेज अख्तर/सिवान : अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय को शुरू करने के लिए अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया। अधिवक्ता संघ ने सोमवार को सड़क पर उतरकर शहर के विभिन्न मोहल्ले में घूम-घूमकर बाजार बंद कराया। अधिवक्ताओं के साथ आम लोगों ने भी इस आंदोलन में भाग लिया। अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आज हम सभी अधिवक्ताओं को खुशी है कि हमलोगों के इस आंदोलन में शहर के व्यवसायियों, आम लोगों ने भाग लिया । उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय जब तक शुरू नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा, इसके लिए यदि हमें जेल भी जाना पड़े तो हमलोग जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सांसद हो या विधायक या अधिकारी सबने आज तक सिर्फ आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय में कार्य शुरू करने के लिए भवन,इजलास, रिकार्ड रूम, मजिस्ट्रेट कार्यालय का निर्माण, उद्घाटन की तिथि तय हो गई थी, इसके बाद आखरि किस परिस्थिति में कार्य शुरू नहीं किया जा सका। समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रमेश उपाध्याय ने कहा कि महाराजगंज की जनता अब चुप बैठने वाली नहीं है। हम अधिवक्ता संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और आगे चलते रहेंगे। समारोह को अधिवक्ता पीपी रंजन, अखिलेंद्र सिंह, शशिकांत सिंह,मुंशी सिंह, केके सिंह, अनिल सिंह, करूणाकांत सिंह, रवींद्र सिंह,अखिलेंद्र सिंह, रश्मि कुमारी, गजेंद्र सिंह, चितरंजन सिंह,ओमप्रकाश, राजकिशोर शर्मा, रविकांत उपाध्याय, मिथिलेश कुमार,राकेश कुमार गुप्ता आदि ने संबोधित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali