परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर विशुनपुर गांव के आइटीआई छात्र विकास कुमार शर्मा हत्याकांड का एसपी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को उद्भेदन कर दिया। मामले में एसपी ने बताया कि विकास की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई। हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और चाकू भी बरामद कर दिया गया। एसपी ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र विशुनपुर गांव से ही विकास के चचेर भाई दीपू कुमार और हथुआ थाना क्षेत्र हथुआ दक्षिण टोला वर्तमान पता मुफ्फसिल थाना के सरसर निवासी रवि कुमार को पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक विकास कुमार शर्मा के चचेर भाई दीपू कुमार ने अपने दोस्त रवि कुमार के साथ मिलाकर विकास की हत्या कि थी। मुफ्फसिल थानध्यक्ष अभिजीत कुमार को उसी दिन शक था इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि दीपू मृतक की बहन से एक तरफ प्यार करता था इसकी भनक विकास को थी। इसका विरोध विकास ने किया था। इसके बाद दीपू और रवि ने उसे लिट्टी- चोख के खाने के बहने उसे चंवर में बुलाया और उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
बहन से प्यार का विरोध करने पर चचेरे भाई ने भाई की कर डाली थी हत्या
विज्ञापन