परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा प्रखंड में बढ़ते अपराध व सामंती हमले के खिलाफ भाकपा माले के द्वारा मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च के दौरान शहर के स्टेशन चौक पर सभा को संबोधित किया गया. जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद सह हसनपुरा प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद ने की. आयोजित प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए उमेश प्रसाद ने कहा कि दरौंदा की सामंती ताकते दमन करके दरौंदा के गरीबों को अब दबा नहीं सकते अब गरीबों का वोट लेकर गरीबों पर जुल्म नहीं चलेगा. इनौस के जिला सचिव सुजीत कुशवाहा ने कहा कि नौजवानों को डराकर अब करसौत की आजादी और बराबरी की लड़ाई को नहीं रोका जा सकता. अपने हक़ की बात करने वाले देवपूजन साह को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी इलाज आज भी पीएमसीएच में चल रही है. जयशंकर पंडित ने कहा कि हमने बचपन से जिस सामंती दरौंदा को देखा है. गरीबों के संघर्ष से इस दरौंदा का इतिहास बदला जाएगा. भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य व सीवान जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि भाजपा के समर्थन से चल रही नीतीश कुमार की सरकार में दलित गरीब की हत्या और उनपर हमला बढ़ा है. विनोद राम की हत्या को आज एक महीना से ज्यादा हो गया लेकिन हत्यारे अभी भी खुलेआम घूम रहे है. मौके पर मुखिया राजेश ठाकुर, राघव प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, बालक पासवान आदि थे.
बढ़ते अपराध को लेकर भाकपा माले ने किया प्रतिवाद मार्च सह सभा
विज्ञापन