परवेज अख्तर/सिवान: मंगलवार को बिहार विधानसभा में हुये हंगामा और विपक्ष के विधायकों सहित पत्रकारों की पिटायी व उनके साथ बदसलूकी के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. गुठनी चौराहा स्थित भाकपा माले के कार्यालय कार्यकर्ता एकत्र हुये और झंडे पोस्टर के साथ रामाजी यादव के नेतृत्व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये भ्रमण किया. बाद में चौराहे के मुख्य केंद्र पर मुख्यमंत्री के पुतले को जलाकर घटना का विरोध जताया.
मौके पर पूर्व जिला पार्षद नमीलाल पासवान, अवधेश चौधरी, शेषनाथ राम, जयराम यादव, फेकू बैठा, खुर्शेद आलम, बाबूलाल पासवान, मुन्ना पटेल, रमेश यादव, छोटेलाल राजभर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे. भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेश राम ने कहा कि नीतीश सरकार ब्रिटिश सरकार जैसा काला कानून बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 प्रस्ताव को किसी भी हद तक जाकर पारित करना चाहती थी. जिसका विरोध जनहित में विपक्षी पार्टियां कर रही थी और विपक्ष के इस आवाज को दबाने के लिये नीतीश सरकार ने विधायकों पर बल प्रयोग करवा कर हंगामा खड़ा किया जो लोकतंत्र के लिये घृणित कार्य है.