परवेज अख्तर/सीवान:- पुलिस प्रशासन तथा अपराधियों के खिलाफ भाकपा माले ने गुठनी के धनौती बाजार में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता प्रखंड उप प्रमुख रविन्द्र पासवान ने किया. गुठनी के टड़वा खुर्द निवासी चौकीदार विशुन हत्याकांड में साहनी परिजनों को गलत फंसाये जाने व झझौर गांव निवासी नाबालिग के साथ अप्राकृतिक दुराचार करने के आरोपी गांव निवासी राजू सिंह को गिरफ्तार नहीं करने के खिलाफ आहूत इस प्रतिवाद सभा को पार्टी के जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी व जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सोहिला गुप्ता ने कहा कि 10 साल के बच्चे के साथ दुराचार होता है और पुलिस दुराचारी को गिरफ्तार नहीं करती है. नीतीश सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी ने अपने संबोधन कहा सूबे की अपराध की सरकार हो गयी है इस सरकार में गरीब तंग किये जा रहे है. गुठनी के सोन्हुला में चौकीदार नशे की हालत में नदी में डूबकर मर जाता है और उसके दबंग परिजन गांव के गरीबों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाते है बात यही ख़त्म नहीं होती. ये दबंग लोग गरीब लोगों को पकड़ कर मारपीट करने के बाद थाने को सुपुर्द कर देते है और पुलिस जेल भेजती है. यह है सुशासन की सरकार. सभा को संबोधित करने वालो में शिवनाथ राम, शर्मा यादव, नमिलाल पासवान, गजराज राम, शेषनाथ राम, चंद्रप्रकाश साह, सलहंती देवी, बबन राजभर सहित कई लोग शामिल है. वक्ताओं ने दुराचारियों को गिरफ्तार नहीं करने के खिलाफ आक्रामक आंदोलन करने की चेतावनी दी. पार्टी द्वारा सभा कार्यक्रम के पहले एक हैंडबिल बंटवाया गया था. जिसमें साफ-साफ लिखा गया था कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, दुराचारी गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, गरीबों को गलत मुकदमे में फंसाया जा रहा है. जिसके खिलाफ भाकपा माले प्रतिवाद करेगा. इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में माले कार्यकर्ता मौजूद रहे.
प्रशासन व अपराध के खिलाफ भाकपा माले किया प्रतिवाद सभा
विज्ञापन