पागल बंदर ने बैंक में जमकर मचाया उत्पात, बाधित रहीं बैंक की सेवाएं

0
pagal bandar

परवेज़ अख्तर/सीवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया कैलगढ़ शाखा के कैंपस मेंं गुरुवार को पागल बंदर ने जमकर उत्पात मचाया. बैंककर्मियों को पागल बंदर के डर से बैंक का मैन गेट भी बंद करना पड़ा. बंदर के उपद्रव के कारण बैंककर्मियों को बैंक का दरवाजा बंद कर कमरों में दुबकना पड़ा. वहीं उपभोक्ता पागल बंदर का उत्पात देख भाग चले. नतीजतन बैंक की सेवाएं घंटों बाधित रहींं. जिससे उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ा. बंदर उत्पात मचाते हुए बैंक के नीचे खड़ी तमाम बाइकों को ढाह दिया. हालांकि बैंक के गार्ड सुरेश राय ने पागल बंदर को भगाने का घंटो प्रयास किया. बाद में वह बगल के बगीचे मे चला गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैंककर्मियों व स्थानीय लोगो को कहना है कि बंदर रात मेंं बगल के बगीचे में रहता है व जैसे ही सुबह होती है, वह उत्पात मचाना शुरु कर देता है. बैंक मैनेजर अमित कुमार ने वन विभाग को फोन कर बंदर को पकड़ने की मांग की है. बंदर के आतंक से बैंककर्मी आकाश राणा, शशि कुमार, बलराम बैठा, मंटू सिंह, किशोर रावत, राजू साह, सुरेश राय गार्ड, अंकित सिंह, इरशाद अली, आदि सभी डरे-सहमे हैं. इससे पहले भी इस उपद्रवी बंदर ने शिवधरहाता के बलिस्टर मिश्र, सतार बैठा, अंकित सिंह, ऋषि कुमार, अनीता देवी, शिवकुमारी देवी समेत दर्जनों लोगो को काट खाया है.