परवेज अख्तर/सिवान :- रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से पिस्टल कारतूस एवं अन्य सामान भी बरामद किया है पूलिस अधीक्षक सीवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है की कई कांडों में संलिप्त कुख्यात अपराध कर्मी चंदन सिंह साकिन मझौली रोड जिला सीवान जो कि वर्तमान में मंडल कारा सीवान में बंद है, ने जेल से ही मोबाइल से मैरवा थाना क्षेत्र के ग्राम मझौली निवासी अमित कुमार वर्मा पिता सुभाष प्रसाद वर्मा से उनके मोबाइल पर फोन पर रंगदारी स्वरूप तीन लाख की मांगा किया था । पीड़ित अमित वर्मा के लिखित शिकायत पर मैरवा थाना कांड संख्या 133/20 दर्ज कर उसका तकनीकी ढंग से अनुसंधान करने पर रंगदारी की मांग किए जाने वाले मोबाइल नंबर के धारक आशुतोष मिश्रा ग्राम मझौली रोड को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ एवं उसके अन्य अपराधकर्मी साथियों को देसी पिस्टल एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास पता कर कांड में अग्रेत्तर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि राहुल राजभर शिवपुर मठिया थाना मैरवा , बबलू यादव सरहरवा थाना दरौली आशुतोष मिश्रा मझौली रोड थाना मैरवा को गिरफ्तार किया गया है एवं उनके पास से दो मोबाइल फोन रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिम के साथ. एक देसी पिस्टल दो चक्र गोली एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
सीवान में रंगदारी मांगने के आरोप में अपराधी गिरफ्तार
विज्ञापन