नौतन में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवक से नगदी लूटा

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अपराधी लगातार एक के बाद एक कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, जिनमें ठाकुर के रामपुर में युवक से ₹60 हजार की लूट, नौतन नहर के समीप महिला से ₹20 हजार की लूट, पचलखी में बाइक की लूट के बाद शनिवार को पचलखी पाण्डेय टोला में 25 हजार रुपए की लूट शामिल है. बता दें कि शनिवार पचलखी गांव के पाण्डेय टोला स्थित मेन रोड के समीप दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बाइक से हॉस्पिटल जा रहे एक युवक व युवती को बंदूक दिखाकर रुपए लूटने का प्रयास करने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवक ने जब विरोध किया तो बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की बट से युवक को मारकर घायल कर पच्चीस हजार रुपये लूट लिये. शोर मचाने पर आस-पास के लोगों को आते देख अपराधी फरार हो गए. इस संबंध में पीड़ित युवक गोलू पाण्डेय ने बताया कि अपराधियों ने बाइक भी ले जाने का प्रयास किया. लेकिन बाइक चालू नही हो सकी. घायल युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावन गांव निवासी गोलू पांडेय और युवती चांदनी पांडेय ने बताया कि तीन अपराधियों में से नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गाँव के युगुल यादव और कमलेश यादव है. जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस ने थाना काण्ड संख्या 124/020 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं नौतन मुखिया कृष्णा प्रसाद ने कहा कि अगर पुलिस सक्रिय रहती तो आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग जाता.