परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ी बाजार पर मंगलवार की रात करीब नौ बजे तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने एक जनरल स्टोर दुकानदार को अपना निशाना बनाया. दुकानदार को गोली मार अपराधियों ने तकरीबन सवा लाख रुपए एवं मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव निवासी विश्वनाथ शाही के 35 वर्षीय पुत्र चुन्नू शाही मंगलवार की रात प्रतिदिन की भांति अपनी दुकानदारी कर दुकान बढ़ाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधी आ धमके. अपराधी एकाएक दुकान के अंदर प्रवेश किया और पैसे की मांग करने लगे. जब दुकानदार चुन्नू ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने दुकान से नगदी सवा लाख रुपये, मोबाइल लूट लिया. दहशत फैलाने की नियत से अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुये फरार हो गये. इधर अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली लगने से दुकानदार वहीं जमीन पर गिर पड़े. दुकान की सेफ्टी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और पटेढा गांव की तरफ भाग निकले. यह घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. बतादें कि पीड़ित दुकानदार चुन्नू शाही के बाएं पैर के घुटने के नीचे अपराधियों ने गोली मारी है. उनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ हरीश शर्मा, इंस्पेक्टर निरंजन चौरसिया, सर्किल इंस्पेक्टर वाहिद नट, दरोगा अरुण कुमार, ध्रुव पटेल, एएसआई कल्लू रजक, संजय सिंह आदि ने घटना स्थल पहुंच गये. पदाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण व पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
जनरल स्टोर दुकानदार को गोली मार अपराधियों ने लूटे 1.25 लाख, रेफर
विज्ञापन