परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित सिहौता बंगरा हाई स्कूल पर परीक्षा केंद्र पर पुलिस पदाधिकारियों पर अपराधियों द्वारा गोली चलाने के बाद अगल-बगल अभिभावकों में भगदड़ मच गया। जो जहां था वहीं से भागने लगा। परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रही छात्राएं भी डर गई थीं। परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस एवं अन्य पुलिस बल तैनात कर दिए गए। डीसीएलआर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में मुख्य गेट पर पुलिस तैनात थी। केंद्र के 200 मीटर तक किसी को खड़े होने की इजाजत नहीं थी,जो भी खड़ा रहता पुलिस उसे वहां से भगा देती थी। एसडीओ मंजीत कुमार,एएसपी संजय कुमार खुद मोर्चा संभाले थे। वे केंद्र से लेकर रामलखन चौक तक पैदल मार्च करते रहे।
घर का दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस सीढ़ी के दरवाजा को तोड़ किया प्रवेश
राहुल एवं रोहित सिंह की गिरफ्तारी को ले पुलिस बंगरा हाई स्कूल के सामने किराए के मकान में रह रहे उसके बहनोई सुशील राय के मकान के पास पहुंची। पुलिस को शक था कि यहां दोनों अपराधी उस घर में छिपे हैं। घर का दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस ने पीछे से प्रवेश कर सीढ़ी रूम का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर तलाशी ली। जब पुलिस घर के अंदर प्रवेश किया तो घर के अंदर कोई नहीं था। पुलिस ने घर के अंदर रह रही सभी महिलाओं को थाना ले गई। पुलिस ने घर को सील कर दिया है। बताया जाता है कि इस मकान में राहुल के बहनोई के पिता शिवनारायण राय पुलिस अवर निरीक्षक स्पेशल ब्रांच महाराजगंज में कार्यरत हैं। उसी मकान में यह कार्यालय चलता है।